विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग जगदलपुर से आनलाईन में प्राप्त आवेदन के आधार पर भृत्य (चतुर्थ श्रेणी) के पदों के लिए प्राप्त मेरिट सूची में से अभ्यार्थियों का दिनॉक 07.03.2022 से 14.03.2022 तक दस्तावेजों का सत्यापन किया गया जिसके आधार पर सभी वर्गो के अभ्यार्थियों का सूची तैयार किया गया है।
सत्यापन समिति के जांच के बाद पात्र/अपात्र उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित किया गया है यदि किसी अभ्यार्थी को सूची में दर्शित प्रविष्टयों के संबध में किसी प्रकार के आपत्ति हो तो दिनॉक 12.05.2022 तक साय 5.30 बजे तक कार्यालय अवधि में कार्यालय कलेक्टर, जिला नारायणपुर में दावा-आपत्ति दर्ज कर सकते है।